लखनऊ, कानपुर नगर व प्रयागराज में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाय: CM योगी
Date posted: 9 September 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसलिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि कोरोना महामारी को नियंित्रत करने के लिए संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में रहने वाले कम से कम 12 व्यक्तियों का ट्रेसिंग किया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा कोविड-19 की बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि कोरोना के प्रति लोगों को सतत् जागरूक किया जाए। एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय में बेड्स की संख्या में वृद्धि की कार्यवाही लगातार की जाए। उन्होंने कहा कि बेडों को बढ़ाने के साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी एल-1 तथा एल-2 की सुविधा देकर बेड की संख्या बढ़ायी जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैनपावर बढ़ाने की कार्यवाही में तेजी लायी जाए। चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पी0पी0ई0 किट, ग्लव्स, मास्क एवं सेनिटाइजर की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से कम-से-कम दो बार संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि उद्यमियों तथा निवेशकों के प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक को शीघ्र आहूत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इस बैठक में उद्यमियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक प्राप्त करेंगे।
श्री अवस्थी ने बताया कि जी0एस0टी0 के माध्यम से राजस्व वृद्धि के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक कार्य योजना बनाकर उसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फाॅरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण के सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि 35 एकड़ से अधिक की जमीन अवांटित कर ली गयी है तथा पी0डब्लू0डी0 विभाग को इसके निर्माण की जानकारी दी गयी है। शीघ्र ही इसके महत्वपूर्ण पदों, वी0सी0, रजिस्टार तथा वित्त नियंत्रक के पद को क्रियेट किया जायेगा। पुलिस फाॅरेंसिक यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम युनिवर्सिटी से सम्बद्ध रहेगी। टेक्निकल यूनिवर्सिटी नयी फाॅरेंसिक यूनिवर्सिटी को स्थापित करने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही शासन से अनुमति लेकर इस कार्य को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे है। प्रदेश में बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुयी है। परिवहन विभाग द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार कल 11,28,080 लोगों ने 7,262 बसों के माध्यम से यात्रा की है।
श्री अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,20,601 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,19,601 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,48,14,047 वाहनांे की सघन चेकिंग में 71,176 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 76,57,07,614 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,35,587 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1228 लोगों के खिलाफ 911 एफआईआर दर्ज करते हुए 439 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज के तहत अब तक 2480 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 09 सितम्बर को कुल 05 मामले, जिनमें ट्विटर के 03 व फेसबुक के 02 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 08 सितम्बर तक ट्विटर के 151, फेसबुक के 114, टिकटाॅक के 60 एवं व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट (कुल 326 एकाउण्ट्स) को ब्लाॅक किया जा चुका है।अभी तक कुल 89 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19,658 कन्टेनमेंट जोन के 1,217 थानान्तर्गत, 15,83,756 मकानों के 91,49,453 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 49,508 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाईन किये गये लोगों की संख्या 33,442 है। प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 82,94,365 के सापेक्ष 17,466 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 21,006 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 18,666 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 18,041 है।
हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 19 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 14,68,335 राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं/सामुदायिक किचन के माध्यम से 1,062 नागरिकों को लाभान्वित तथा 107 धार्मिक/स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.25 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को रु0 1,000-1,000ध्- के आधार पर कुल 33.90 लाख लोगों को 339.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.14 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश की पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट एवं मास्क सहित कुल 97 इकाईयां क्रियाशील हैं। प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तेल मिल एवं 357 दाल मिल संचालित की जा रही है।
Facebook Comments