डॉ. प्रेम कुमार में देश के अमर शहीदों एवं वीर जवानों के नाम दीपक जलाया

पटना: प्रकाश का पर्व दिवाली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिया शहीद जवानों के नाम जलाने के आह्वाहन के आलोक में भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने आत्मनिर्भर बिहार मंच के बैनर तले पटना में कारगिल चौक के शहीद स्मारक पर देश के अमर शहीदों एवं वीर जवानों के नाम दीपक जलाया। इस अवसर पर डॉ प्रेम ने कहा कि देश की सीमा पर राष्ट्र की सेवा में अपना तन मन न्योछावर करने वाले अमर शहीदों तथा को आज के दिन याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने यह आह्वाहन किया है।

आज पूरा देश अगर सुरक्षित एवं निर्भयता के साथ दीवाली मना रहा है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय हमारे वीर जवानों को जाता है जो दिन रात देश की सुरक्षा में संलग्न है। आज का यह कार्यक्रम वीरों के प्रति देश की श्रद्धा का परिचायक है। डॉ प्रेम ने कहा कि आओ हम सब अंधेरा भगाएं शहीदों के नाम दीप जलाएं । उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक, अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा रणविजय रोशन, नगर अध्यक्ष भाजपा आशुतोष कुमार चंद्रवंशी, किसान महिला मोर्चा प्रभारी लक्ष्मी प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  पवनदेव चंद्रवंशी, दीपू कुमार चंद्रवंशी, बिहार कैट के अध्यक्ष अशोक वर्मा सहित सैकड़ों लोग दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया।

Facebook Comments