लालटेन की तेल खत्म हो रही है, जो जल्द ही बुझ जायेगी: डाॅ. प्रेम कुमार

पटना:  विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेजी से शुरू है, वैसे-वैसे लालटेन की तेल खत्म होती जा रही है। महागठबंधन के सहयोगी दलों में एक-एक कर छोड़ कर चले गये, जो बचे हुए हैं, उनका भी सम्मान राजद नहीं कर रही है। राजद अहंकार से भरा हुआ है। सूबे के कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के राजद के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, उस दल पर से जनता का विश्वास तो पहले ही उठ चुका है। विपक्ष राजद के अहंकार से उसके सहयोगी दल अलग-अलग हो रहे हैं, महागठबंधन में जो दल बचे हैं, उनका भी सम्मान नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष यह कह रहे हैं कि जिसको रहना है रहें, नहीं तो बाहर जाएं। लोकतंत्र में यह अहंकार की भाषा है, वह सूबे की जनता की क्या सेवा करेंगे ? विपक्ष हमेषा से जनता को धोखा देने का काम किया है। इस लिए सूबे की जनता सिर्फ एनडीए पर विष्वास कर उसे अपना अपार जनसमर्थन दे रही हैं, बिहार में एनडीए की अगली सरकार बनने जा रही है।

Facebook Comments