राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ वृहद अप्रेटिंश मेले का आयोजन
Date posted: 6 October 2021
नोएडा: राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा, ई-1 सेक्टर-31 निठारी नोएडा गौतमबुद्धनगर प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक 04 अक्टूबर, 2021 में वृहद अप्रेन्टिश मेले का आयोजन राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा, ई-1 सेक्टर-31 निठारी नोएडा गौतमबुद्धनगर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक प्रशिक्षण महानिदेशालय नीलम शमी राव ने आई0टी0आई0 कर चुके प्रशिक्षार्थीयों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में अप्रेटिंश की महत्ता के बारे में अवगत कराया और बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी भारत के युवाओं को कुशल कारीगर बनाने के लिए विशेष अभियान चला रहे है, और मेले में आये अभ्यार्थीयों एवं औद्यौगिक अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों से विस्तृत परिचर्चा की।
राजकीय आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि अप्रेन्टिश मेले में भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर पंजीकृत 46 अधिष्ठान एवं 63 नोन पोर्टल पंजीकृत अधष्ठानों ने प्रतिभाग किया, जिसमें यामाहा इण्डिया लि0, यू फ्लैक्स, मोबेज, एलकम्पोनिक्स इत्यादि अधिष्ठानों के प्रबन्धक उपस्थित रहे। जो अधिष्ठान पोर्टल पर पंजीकत नहीं थे, उन्हें पोर्टल पर पंजीकृत कराकर तत्काल कार्यवाही की गयी। इस मेले में कुल 1024 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से कुल 508 अभ्यार्थीयों का चयन हुआ।
Facebook Comments