लट्ठमार राजनीति से बाहर नहीं निकल सकते तेजस्वी: राजीव रंजन
Date posted: 16 March 2021

पटना: तेजस्वी यादव पर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा, “ सदन की मान मर्यादा को धूल-धूसरित करके तेजस्वी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि चाहे जनता राजद की कैसी भी दुर्गति बना दे, तेजस्वी यादव लट्ठमार राजनीति का दामन छोड़ने वाले नहीं है. सदन में माननीय मंत्रियों के प्रति उन्होंने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, उस तरह की भाषा वार्ड के नेता भी इस्तेमाल नहीं करते.”
श्री रंजन ने कहा “ राज्य सरकार के मंत्रियों की योग्यता पर सवाल खड़े करने से पहले तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि राबड़ी जी किस योग्यता के आधार पर मुख्यमंत्री बनाई गयी थीं? उन्हें बताना चाहिए कि शहाबुद्दीन और राजवल्लभ जैसे नेता किस योग्यता के आधार पर राजद में इतना सम्मान पाते हैं? पिछले चुनाव में दर्जनों अपराधियों ने उनके टिकट पर चुनाव लड़ा था. जो सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते, उन लोगों की पत्नियों को टिकट दिया गया. तेजस्वी बताएं कि क्या वह अपराधी होने को ही राजनेता बनने की योग्यता मानते हैं.”
उन्होंने कहा “ जिस पार्टी ने अपने शासनकाल में बिहार की प्रतिभाओं को बाहर जाने पर मजबूर कर दिया, जिनके कुशासन की मार सहकर राज्य के उद्योग-धंधों पर ताला लग गया था, जिनके राज में लोग अंधेरा होते ही घरों में बंद हो जाते थे, उन्हें दूसरों पर निराधार आरोप लगाने से पहले 10 बार सोचना चाहिए. लेकिन तेजस्वी को इन बातों से मतलब ही नहीं है. वास्तव में तेजस्वी से ज्यादा दोष उनकी संगत का है. पहले तो बचपन से ही उन्हें राजद की लट्ठमार टेक्नोलोजी की सीख मिली बाद में रही-कसर उनके राहुल, अखिलेश यादव जैसे मित्रों ने पूरी कर दी. आज तेजस्वी उन्हीं की देखा-देखी, बिना सोचे-समझे बेसिर पैर की हांकते नजर आते हैं. उन्हें पता है बिहार की जनता ने तो उनको इतिहास के कूड़ेदान में डाल ही दिया है, तो अमर्यादित बयान देकर चर्चा में रहा जाए. ”
Facebook Comments