दो दशक प्रक्रिया चलने के बाद लाए गए कृषि सुधार से जुड़े कानून: तोमर

नई दिल्ली:  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि करीब दो दशक तक लंबी प्रक्रिया चलने के बाद कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए नए कानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के छोटे और मध्यम श्रेणी के किसानों की आय बढ़ाकर उनको सशक्त बनाने के लिए कृषि क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने इस दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

Facebook Comments