विधान पार्षद तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन, नीतीश ने जताया शोक

पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच, शनिवार को सत्ताधारी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) तनवीर अख्तर का निधन हो गया। तनवीर पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। विधान पार्षद के निधन पर मुख्यमंत्री सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे अख्तर पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Facebook Comments