लेखपाल पर बीस लाख रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल
Date posted: 8 May 2022
ग्रेटर नोएडा: जमीन से जुड़े विवादों में लेखपालों की भूमिका अहम होती है।लेखपालों का लेनदेन के आरोप निरंतर लगते रहते हैं।इस बार लेखपाल पर बीस लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है जिसका वीडियो वायरल हो चुका है।शिकायत पर जिलाधिकारी ने सहायक अभिलेख अधिकारी को जांच सौंपी है।जांच के बाद लेखपाल पर कार्रवाई होगी।शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी भूमि का एक केस सहायक अभिलेख अधिकारी गौतम बुध नगर के न्यायालय में लंबित है।यहां का सर्वे कर रहे लेखपाल उनके पास लगातार फोन करके बीस लाख रुपए रिश्वत मांग रहा हैं।
रिश्वत केस जीतने की एवज में मांगी जा रही है।धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नही दिये तो कोइ कार्य नहीं होने दिया जाएगा। लेखपाल से बातचीत का ऑडियो भी जिलाधिकारी को सौंपा गया है।इसमें एक व्यक्ति पांच लाख लेकर आने के बात कहा रहा है।अपर जिलाधिकारी प्रशासन का कहना है कि अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Facebook Comments