चैलेंजर्स की पाठशाला में पढ़ाया जैविक रंगों का पाठ
Date posted: 19 March 2022
नोएडा: चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित सेक्टर-22 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्र- छात्राओं को सिखाने हेतु ऑर्गेनिक कलर मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जैविक रंग बनाने की प्रक्रिया सीखी और उस प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। ट्री क्रेज फाउंडेशन की ओर से रंजन और अनुप्रिया ने बच्चों को हल्दी, गुलाबजल,चकुंदर, मक्के के आटे और अन्य ऑर्गेनिक पदार्थों से होने वाले लाभों से अवगत कराया और उनसे विभिन्न प्रकार के रंग बना कर बच्चों को दिखाए।
चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा कि होली के मौके पर अक्सर केमिकल रंगों का प्रयोग किया जाता है, जिससे कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह कार्यशाला बच्चों एवम बड़ों के लिए बेहद लाभदायक साबित हुई। कार्यशाला का समापन बच्चों को बधाई एवं मिठाई बाँटकर किया गया। इस मौके पर नीतू, सौरभ, शिवानी, राहुल व आदि सदस्य मौजूद रहे।
Facebook Comments