पहले जीवन, फिर जीवन में आनंद: डॉक्टर प्रेम कुमार
Date posted: 15 April 2021
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने 2020 से 2021 में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं मौतों से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि , पहले हमें जीवन चाहिए । आदमी बचेगा तभी तो उत्सव का आनंद उठा पाएगा । पिछले साल सरकार की सख्ती से कोरोना संक्रमण बहुत हद तक नियंत्रण में रहा , लेकिन इस साल जिस तरह से चुनौती उत्पन्न हुई है , जो देश में समाचारों से देखने और सुनने को मिल रहा है , वह 1 दिन हमें भी भुगतना पड़ सकता है ।
श्मशान में लाशों के लगातार जलने से चिमनी भट्टी का गलना , एक ही चिता पर पांच- पांच लाशों को जलाना , अस्पतालों में बेडों का कमी , आईसीयू , वेंटीलेटर सभी अस्पतालों में फूल । यह सब हमें चेतावनी दे रहा है कि अब लोगों को स्वयं में संयम बरतना अनिवार्य है ।जनता स्वयं कर्फ्यू लगाए । बहुत आवश्यकता हो तो बाहर निकले । सामूहिक कार्यक्रम से बचें । भीड़ इकट्ठा ना करें । बाजारों में आवश्यक सामग्री खरीद हेतु शारीरिक दूरी बनाकर खरीदारी करें ।
मास्क का प्रयोग करें । हाथ को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोएं । सुबह-शाम आयुर्वैदिक काढा का प्रयोग करें । नियमित व्यायाम करें । हल्का गुनगुना धूप का प्रत्येक दिन सेवन करें । पौष्टिक व सुपाच्य आहार लें । ठंडा , कोल्ड ड्रिंक आदि से बचें । चुनाव आयोग ने बचे चुनाव प्रचार को वर्चुअल तरीके से करने का निर्देशन जारी किया है ।सभी दल इसका पालन करेंगे । अगर वक्त रहते हमने एहतियात नहीं बरता तो हम भी इतिहास बन जाएंगे ।अतः कोरोना का टीका जरूर लगाएं । कोरोना के सभी नियमों का सख्ती से पालन करें । स्वस्थ रहें । यही मेरी सभी से अपेक्षा है और ईश्वर से कामना है ।
Facebook Comments