बिल्ली की म्याऊं से शेर जंगल नहीं छोड़ता: अरविंद सिंह
Date posted: 29 August 2020

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ज्यादा हवाबाजी न करें, जल्दी ही उनकी सारी हवा निकल जाएगी। बिल्ली की म्याऊं से शेर जंगल नहीं छोड़ देता। नेता प्रतिपक्ष जितना म्याऊं – म्याऊं कर लें।
श्री सिंह ने आज नेता प्रतिपक्ष द्वारा सरकार पर किये गए विष वमन पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता उनकी एक नहीं सुननेवाली। जिस दल के नेता और विधायक पति-पत्नी के शासनकाल में गैरकानूनी धंधे से अपनी-अपनी तिजोरी भरने में जुटे थे, उस दल के एक नौसिखिया नेता सामाजिक न्याय की बात कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष जनता को बुझौअल बुझा रहे हैं कि जोक सुना रहे हैं? झूठ ही बोलना है, तो ये काहे नहीं कहते कि आपके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेल में बंद नहीं हैं, उन्हें तो जेलर की नौकरी मिल गई है।
श्री सिंह ने कहा कि अरे भाई, ये बिहार की जनता है, पहाड़ा सीखने के पहले ही इनमें राजनीतिक समझ आ जाती है। आपकी तरह ये टीम के बारहवें खिलाड़ी की हैसियत से पानी की बोतल लेकर मैदान में नहीं दौड़ते। आप जैसे नकारा नेताओं को चुनाव में घर बैठे ही पानी पिला देते हैं।
Facebook Comments