दिल्ली भाजपा ने जारी की लाभार्थियों से संपर्क करने हेतु प्रदेश व लोकसभा प्रभारियों की सूची
Date posted: 23 January 2019
नई दिल्ली, 23 जनवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करने हेतु दिल्ली मंे प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अनुसार कार्यकर्ताओं की सूची जारी की। ये कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों के घर-घर जाकर उनसे संपर्क कर उनका डाटा एकत्र करेंगे तथा उनके साथ मिलकर श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे।
श्री मनोज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। गरीबों के कल्याण के लिए अग्रसर भाजपा सरकार उनके संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जनहित में कार्य कर रही हैं जिन से लाभान्वित हो कर करोड़ों घर खुशहाल हुए हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया स्किल इंडिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मिशन इंद्रधनुष दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, वन रैंक वन पेंशन स्कीम, स्मार्ट सिटी मिशन, स्टार्टअप इंडिया, डिजिलॉकर इत्यादि सम्मिलित है।
श्री राधे श्याम शर्मा को दिल्ली प्रदेश का समन्वयक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जारी की गई सूची में चांदनी चैक लोकसभा से श्री प्रवीन जैन, उत्तर पूर्वी लोकसभा से श्री जितेंद्र महाजन, पूर्वी दिल्ली लोकसभा से डॉ. कंवर सैन, नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से श्री सुरेश शर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से श्री विजय पंडित, पश्चिमी दिल्ली से श्री राजपाल, दक्षिणी दिल्ली से श्री मिथिलेश कुमार बनाया गया है।
Facebook Comments