बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने बोले- ‘कोरोना में आई कमी’

पटना:  बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले कमी आई र्है, लेकिन सरकार अभी लॉकडाउन समाप्त करने के पक्ष में नहीं है। बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ” लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अत: बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।”

Facebook Comments