लोहिया ने फावड़ा, सड़क और जेल को बताया था संघर्ष का प्रतीक: देवेन्द्र अवाना
Date posted: 13 October 2021
नोएडा: भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सेक्टर 11 के झुंडपुरा गांव स्थित प्रदेश कार्यालय में समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर लोहिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना ने कहा कि लोहिया जी ने समाजवादियों के लिए संघर्ष का प्रतीक फावड़ा, सड़क और जेल को बताया था। मतलब लोहिया जी के संघर्ष में किसान, आंदोलन और जेल प्राथमिकता के आधार पर थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के शासन ने किसान पर अत्याचार किये जा रहे हैं।
जहां पूरे देश में आंदोलित किसानों को कुचला जा रहा है वहीं नोएडा में किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है, जेलों में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशलिस्ट मंच किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। समाजवादी इन अराजक लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय चरण सिंह, जिला अध्यक्ष देवेंन्द्र गुर्जर, प्रदेश सचिव नरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर बड़ी संख्या में सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments