छात्रों की सुरक्षा और भविष्य को देखते हुए हो 12वीं की परीक्षा का निर्णय: ABVP

नई दिल्ली:  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कोरोना के खतरे के कारण टाली गईं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर केंद्र एवं राज्य सरकारों को विद्यार्थियों की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय करने पर बल दिया है। एबीवीपी ने सुझाव देते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार नवीन कम समयावधि की परीक्षा, प्रमुख विषयों की परीक्षा, ओपन बुक परीक्षा आदि विकल्पों का इस्तेमाल कर सकती है। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जुलाई-अगस्त में परीक्षा का आयोजन हो सकता है।

Facebook Comments