दिल्ली में सरकारी तंत्र की जगह लूट तंत्र: अनिल कुमार

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बेहाल बना हुआ है, अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली लगातार जूझ रहा है। इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिल्ली में दवा, ऑक्सीजन, साजो-समान सहित कोरोना के इलाज से जुड़ी तमाम जरुरी सामग्रियों की कालाबाजारी, अस्पतालों में बिस्तर बेचे जाने और मनमाने दाम पर टेस्ट, एंबुलेंस इत्यादि उपलब्ध होने की बात करते हुए दिल्ली सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, “केजरीवाल के अस्पतालों में बिस्तरों के वृद्धि से जुड़ी प्रयाप्त घोषणाएं झूठी साबित हो रही हैं, मरीजों को अस्पतालों में लाखों की राशि देने के बाद बेड मिल रहे। केजरीवाल सरकार ने बिस्तरों की कमी एक साजिश के तहत किया है, ताकि विधायक मंत्री बिस्तर दिलाने के नाम पर दलालों के माध्यम से लाखों की उगाही कर सके।”

Facebook Comments