मौसी मां के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ
Date posted: 13 July 2019

नोएडा: श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा गुरूवार को सलारपुर सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे संाई मंदिर में मौजूद उनकी मौसी मां के घर से रथ यात्रा का निकाली गई। नौ दिन तक भगवान जगन्नाथ जी यहां रहने के बाद शुक्रवार को सलारपुर सैक्टर 81 मैट्रो स्टेशन के पास वापिस मंदिर में लौटे। रथ को श्रद्धालुओं द्वारा रस्से से खींच कर ले जाया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। बैंड बाजों व धूम- धाम के साथ रथ यात्रा देर रात सलारपुर मंदिर पहुंची।
इस मौके पर रविन्द्र सतपति, पवित्र मिश्रा, एके नायक, कुनाल नायक, बबली जैना, उमेश महंती, सपन महंती, असित, दीपक आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments