प्रयागराज में हमेशा की तरह जनवरी में लगेगा माघ मेला

प्रयागराज: कोरोनावायरस महामारी के कारण उप्र में कई सामाजिक और धार्मिक आयोजन स्थगित या रद्द किए जा रहे हैं, लेकिन जनवरी के महीने में प्रयागराज में लगने वाला वार्षिक माघ मेला हमेशा की तरह इस बार भी लगेगा। यह बात अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कही है। 13 मान्यता प्राप्त हिंदू मठों के सर्वोच्च निकाय के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और माघ मेले की तैयारियों पर चर्चा की।

बाद में गिरि ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि महामारी के कारण परंपरा को नहीं तोड़ा जाएगा और कोविड-19 दिशानिदेशरें को सख्ती से लागू करते हुए संगम के तट पर आयोजित किया जाएगा।”

Facebook Comments