सुषांत सिंह राजपुत हत्याकांड को दबा रही महाराष्ट्र सरकार: नीलमणि पटेल

पटना: राष्ट्रिय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रिय महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने बयान जारी कर कहा है कि फिल्म अभिनेता व बिहार के लाल सुषांत सिंह राजपूत हत्याकांड मे जिस तरह से मुम्बई पुलिस की कार्यषैली दिखाई दे रही है और जिस तरह से बिहार पुलिस के साथ बरताव की जा रही है उसे देखकर यह साफ साफ प्रतित हो रहा
है कि सुषांत सिंह के केस को महाराष्ट्र सरकार पूर्ण रुप से दबाना चाहती है।

श्री पटेल ने अपने बयान मे कहा कि सुषांत सिंह केस की जांच करने पहुची बिहार पुलिस की टीम के साथ जिस तरह से मुम्बई पुलिस की टीम ने व्यवहार किया उसे देखकर ऐसा लगता हैं कि महाराष्ट्र सरकार के मुखिया व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस पुरे मामले की जांच सही तरिके से नही होने देना चाहते है। क्या वजह है कि मुम्बई गयी बिहार पुलिस की टीम को केस से संबंधित कोई जानकारी या सबुत नही दी जा रही है।  क्या वजह है कि बिहार पुलिस टीम के मुम्बई पहुचने पर मुम्बई पुलिस व वहा की सरकार मे हलचल पैदा हो गयी है।

बिहार पुलिस के टीम को स्थानिय पुलिस का सहयोग नही मिल पाना यह साबित कर रहा है कि दाल मे कुछ काला है। पटना के सीटी एसपी को जब जांच के लिए बिहार सरकार की ओर से मुम्बई भेजा गया तो मुम्बई नगरपालिका द्धारा उन्हे 15 दिनो के लिए कोरेन्टाई मे भेज दिया गया। इन सब प्रकरण से यह साबित हो रहा हैं कि इस पुरे केस को महाराष्ट्र सरकार एक साजिष के तहत दबाने का प्रयास कर रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार को जल्द पुरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौपना चाहिए ताकि सुषांत सिंह के परिजनो को न्याय मिल सके।

Facebook Comments