महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद पुलिस ने पहाड़ी पर फंसे 116 लोगों को बचाया
Date posted: 19 July 2021

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कम से कम ऐसे 116 लोगों को बचाया है, जो भारी बारिश के चलते रविवार को एक पहाड़ी पर फंस गए थे। ये सभी पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ी पर गए हुए थे और जब ये वापस लौटने वाले थे, तब भारी बारिश के चलते इनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया।
एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बचाए गए इन लोगों में कम से कम 78 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल थे, जो खारघर की हरी-भरी वादियों में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे।
Facebook Comments