केंद्रीय मार्ग निधि के तहत प्रदेश में प्रमुख मार्गों का किया जा रहा है चैड़ीकरण
Date posted: 31 January 2021
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश के महत्वपूर्ण राज्य मार्गों/प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा साथ ही इन कार्यों पर पड़ने वाले सेतओ/ऊपरिगामी सेतुओं के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। केंद्रीय मार्ग निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के महत्वपूर्ण राजमार्गो/प्रमुख मार्गों के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 से अब तक 112 कार्य (लंबाई 1378 किमी) के पूर्ण किए जा चुके हैं। 59 कार्य, (लंबाई 1116) किमी, लागत 2264.49 करोड के प्रगति में है।
Facebook Comments