दवा खरीद के लिए ई-पासबुक सिस्टम बनाया जाय: अतुल गर्ग
Date posted: 27 October 2020
लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज कहा कि औषधियों की खरीद के लिए निविदा जारी करते समय दोहराव से बचने के लिए सम्बंधित विभाग आपसी चर्चा करके समन्वय रखें, जिससे दोहरे टेन्डर जारी न हों। उन्होंने कहा आपसी सामंजस्य अथवा को-आर्डिनेशन के अभाव में विभागीय स्तर पर निर्णय लम्बित न रहें।
चिकित्सा मंत्री आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के भूतल स्थित सभाकक्ष में मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कोविड-19 संक्रमण टेस्ट किट हेतु पर्याप्त बजट व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा चिकित्सा के जिन मदों में अप्रयुक्त बजट है उसे री-एडजेस्टमेंट के आधार पर कोरोना टेस्ट किट परचेस हेतु निर्धारित मद में लेने का प्रस्ताव बना लिया जाय। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग ने दवा खरीद के लिए ई-पासबुक सिस्टम को एक बेहतर व्यवस्था बताया। उन्होंने वेयर हाउस की मण्डलीय स्तर पर नियंत्रण की व्यवस्था पर भी जोर दिया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दवा की खरीद से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को सुगम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा ऐसी प्रणाली विकसित करें जिससे प्रदेश में विलम्ब से भुगतान की छवि में सुधार हो सके।प्रमुख सचिव चिकित्सा आलोक कुमार ने कहा दवा खरीद के लिए इण्डेण्ट कब भेजा गया, उसको क्रय करने में कितना समय लगा, इसकी माॅनीटरिंग की जाय। उन्होंने दवा खरीद का भुगतान समय पर कराने की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दवा की खरीद में गुणवत्ता पर भी प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अपर्णा यू ने बैठक में बताया कि भारत सरकार प्रदेश को कोरोना नियंत्रण के लिए बड़े स्तर पर मदद कर चुकी है। अब प्रदेश को कोविड वैक्सीन की तैयारी करनी है।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments