केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाए: आदेश गुप्ता
Date posted: 6 March 2021
नई दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बूथ की मजबूती में समाज के प्रत्येक वर्ग का योगदान जरुरी होता है और भाजपा अपने कार्यकारिणी समिति की मजबूती के लिए जानी जाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि अभी हर एक बूथ पर पंच परमेश्वर का गठन किया गया है, लेकिन पार्टी की स्थापना दिवस से पहले बूथ में सक्रिय सदस्यों की संख्या 21 करनी है। उन्होंने ये बातें आज से शुरु हुए अपने 15 दिवसीय मंडल प्रवास कार्यक्रम में संबोधन में दौरान कही। बदरपुर के अलग-अलग मंडलों में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज हमें जनता तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाभकारी योजनाओं जैसे जन औषधि केन्द्र के फायदे के बारे में बताना चाहिए ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके अलावा केजरीवाल सरकार की विफलताओं को भी सबके सामने उजागर करनी चाहिए। भारत में रहने के लिए बेहतर शहरों की सूचि में दिल्ली का स्थान 13वां है और ट्रांसपोर्ट के मामले में तो और बदतर स्थित है। दिल्ली पूरे देश में ट्रांसपोर्ट के मामले में नीचे से 5वें स्थान पर है। यह और बेहतर हो सकता था, अगर केजरीवाल सरकार, केन्द्र सरकार की योजनाओं और सलाहों का अनुसरण किया होता, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की जगह अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है।
आदेश गुप्ता ने बूथ जीता चुनाव जीता का नारा देते हुए कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा धर्म है। भाजपा में कोई गांधी-नेहरु परिवार नहीं है और ना ही कोई पार्टी का मालिक है। हमारा उद्देश्य सिर्फ सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है, जिसपर पार्टी निरंतर कार्य करती हुई आगे बढ़ रही है। प्रवास के दौरान गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष रणविजय के आवास पर चाय पी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथलेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता ऋचा पांडेय मिश्रा, दक्षिणी दिल्ली ज़िला अध्यक्ष रोहताश बिधूड़ी, दक्षिणी जिला प्रभारी महेन्द्र नागपल, ज़िला सह प्रभारी आदित्य झा, मंडल अध्यक्ष चैन सुख सागर, विशन मनराल, नीरज झा, भानु प्रताप और सुभद्रा गौतम सहित मंडल क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, पंच परमेश्वर और कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे।
Facebook Comments