अपनी हार से ध्यान हटाने के लिए निर्ममता दिखा रही है ममता: राजीव रंजन

पटना: पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि बंगाल में भले ही टीएमसी की जीत हुई हो लेकिन ममता बनर्जी को वहां की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. लोग जानते हैं कि टीएमसी एक विचारधारा रहित पार्टी है, जिसमें पॉवर के भूखे भ्रष्टाचारी और अराजक लोग भरे हुए हैं. इनके लिए सत्ता ही सब कुछ है. ममता जानती थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए उनके नेताओं को विश्वासघात करने में थोड़ी भी देर नहीं लगेगी.

इसीलिए अपनी करारी हार की खुन्नस निकालने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ममता पूरी निर्ममता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं. वहां से लगातार आ रही हत्या, बलात्कार, लूटपाट, आगजनी की खबरों से लोग व्यथित हो रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेपी नड्डा को वहां जाना पड़ा है. इसके अतिरिक्त इनकी कारगुजारियों से आहत राज्यपाल को भी आज के शपथग्रहण के दौरान संविधान की रक्षा करने और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील करनी पड़ी.

उन्होंने कहा कि 2 मई से अब तक बंगाल में हिंसा की घटनाओं में हमारे कई कार्यकर्ताओं ने जान गंवायी है, हमारे जिला और स्थानीय कार्यालयों को आग लगायी गयी और कई जगह आम लोगों की दुकानों और घरों पर हमला किया गया. उनका अपराध केवल इतना था कि ममता बनर्जी की गुंडा सरकार के खिलाफ वे एकजुट हुए और उसका प्रतिरोध किया. ममता बनर्जी अपनी व्यक्तिगत हार की खुन्नस में इस हिंसा का अपरोक्ष रूप से समर्थन कर रही हैं. वह न केवल मूकदर्शक बन कर इस हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं से शांति बरतने की अपील के नाम पर उनको भड़का भी रही हैं.

रंजन ने कहा कि बंगाल में चल रहा यह खूनी खेल न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान पर कुठाराघात है बल्कि यह मानवता के खिलाफ भी है. हालात ऐसे हो गयें कि वहां से लोग पलायन करने लगे हैं. खबरों के मुताबिक बीते दो दिनों में सैंकड़ो लोग बंगाल से भाग कर आसाम चले गये हैं. आम जनता के साथ-साथ बीएसएफ़ जवानों के घरों पर भी हमला बोला जा रहा है.

अन्य दलों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बात-बात पर संविधान और लोकतंत्र का नाम जपने वाले राजद-कांग्रेस और उनके सहयोगियों को बंगाल में हो रही लोकतंत्र की हत्या दिखाई नहीं पड़ रही है. इनकी चुप्पी यह साफ़ बताती है कि टीएमसी के गुंडों द्वारा किये जा रहे इन कायराना हमलों को उनका अपरोक्ष समर्थन हासिल है.

Facebook Comments