ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है, यहां बीजेपी की सरकार बनेगी: अमित शाह
Date posted: 5 November 2020

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय पश्चिमी बंगाल के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कहा जिस प्रकार का दमन चक्र भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है। मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है। आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है।
Facebook Comments