मणिपाल मीडिया नेटवर्क के निदेशक यूएनआई के चेयरमैन चुने गए
Date posted: 30 March 2021
नई दिल्ली: मणिपाल मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के निदेशक सागर मुखोपाध्याय को यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (एक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी) के निदेशक मंडल का चेयरमैन चुना गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुखोपाध्याय का चयन शनिवार को कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत मौजूदा अध्यक्ष विश्वास त्रिपाठी को हटाने के एक प्रस्ताव के बाद किया गया।
उन्होंने बेनेट कोलमैन और कंपनी लिमिटेड, द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप, एक्सप्रेस पब्लिकेशंस (मदुरै) लिमिटेड, और कई अन्य मीडिया संगठनों में सेवाएं दी हैं। मुखोपाध्याय 19 मार्च, 2019 को यूएनआई बोर्ड में शामिल हुए थे।
Facebook Comments