मन की बात: PM मोदी बोले: नए कृषि कानून से किसानों को मिले नए अवसर
Date posted: 29 November 2020
मन की बात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात रेडियो प्रोग्राम के जरिए देशवासियों से जुड़े. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने एक खुशखबरी देकर की. पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है. यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गयी थी.
नए कृषि कानूनों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों में हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए तरक्की के नए दरवाजे खोले हैं. काफी विचार-विमर्श के बाद संसद ने कृषि सुधारों को कानूनों का रूप लिया. इनसे किसानों को नए अधिकार मिले हैं, जिनसे उन्हें फायदा हो रहा है. इन कानूनों की सही जानकारी होना और भ्रम दूर होना जरूरी है ताकि किसान उनका पूरी तरह फायदा ले सकें, फिर चाहे क्षेत्र जो भी हो.
Facebook Comments