मनोज तिवारी ने कोविड सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
Date posted: 15 May 2021
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर भोजन वितरित किया और उसके बाद विवेक विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में चल रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जरूरी सुधारों के लिए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद संजय गोयल, वीर सिंह पवार, जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश जैन सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मनोज तिवारी ने कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि अगर समय पर दिल्ली सरकार इस कोविड-केयर सेंटर में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा देती तो कई निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी बल्कि बेड की मांग को लेकर अफरा-तफरी भी नहीं होती, लेकिन अपने राजनीतिक हितों के लिए हमेशा ही केजरीवाल सरकार अलग-अलग पैतरे बदलती रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को दी जा रही सुविधाओं में निरंतर विलंब और बाधा उत्पन्न कर जहां अरविंद केजरीवाल दिल्ली को दर्द देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं वही निरंतर झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह भी कर रहे हैं जिसके लिए दिल्ली के उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें फटकार भी लगाई जा चुकी है
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के तहत जहां पीड़ितों के घरों में भोजन सूखा राशन से लेकर जरूरी दवाइयो और चिकित्सा उपकरण पहुंचा रहे हैं वहीं पार्टी के सांसद, विधायक और निगम पार्षद अपनी क्षमता के अनुरूप कोरोना की इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान में सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा की राजनीति के माध्यम से समाज के हर वर्ग को राहत और उनकी जरूरतों को पूरा करना भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति में है जबकि विपत्ति काल के इस समय में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार महामारी से बचाव में भी अपना राजनैतिक हित तलाश रही है और केंद्र सरकार द्वारा फ्री राशन देने की योजना पर बार-बार किंतु परंतु का सरकारी रवैया इस बात का बड़ा साक्ष्य है बेहतर होगा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जनता तक पहुंचा कर दिल्ली की सरकार महामारी से दिल्ली के लोगों को निजात दिलाएं।
Facebook Comments