समाजसेवी रंजन तोमर को दिए दस साल के ब्योरे में कई खुलासे
Date posted: 16 February 2021
नोएडा: इंसान के लालच की कोई सीमा नहीं , इस अंधेपन में वह अपने पर्यावरण को नष्ट करने पर तुला हुआ है , देश भर में पिछले दस वर्षों में सैंकड़ों हाथियों को उनके दांतो के लिए मार दिया गया , वन्यजीव अपराध नियन्त्र ब्यूरो में लगाई गई एक आरटीआई में समाजसेवी रंजन तोमर ने पूछा था के पिछले दस वर्षों में कितने हाथी दांत ब्यूरो द्वारा बरामद किये गए और कितने शिकारियों को इसके लिए गिरफ्तार किया गया , इसके जवाब में ब्यूरो ने जवाब दिया है के कुल 509 ऐसे केस सामने आये हैं जिनमें 957 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे ज़्यादा केरल में 101 केस पिछले दस सालों में आये जिनमें 203 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया , उसके बाद तमिल नाडु में 68 केस आये और 163 गिरफ्तारियां हुई , पश्चिम बंगाल में 67 मामलों में 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया , वहीँ कर्णाटक में 57 मामलों में 81 शिकारी गिरफ्तार हुए , इसके बाद नंबर आता है ओडिशा का जो शिकारियों को गिरफ्तार करने में काफी आगे रहा जहाँ 56 मामलों में 160 गिरफ़्तारी हुई।
देश की राजधानी दिल्ली तक में इस दौरान 6 मामलों में 10 गिरफ्तारियां हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 22 मामलों में 15 गिरफ्तारियां हुई। गौरतलब यह भी है के सबसे ज़्यादा मामले जहाँ 2010 में आये जहाँ 96 केस प्रकाश में आये वहीँ सबसे कम केस 2013 में रहे जब 33 केस आये।
जलवायु परिवर्तन की एक मुख्य वजह है जानवरों का इस तरह होता शिकार , ऐसे में सरकारों को और कड़े कदम उठाने होंगे जिनसे यह रुक सकें।
Facebook Comments