किसान आदोंलन में प्राण गवां चुके किसानों को मिले शहीद का दर्जा: भूपेन्द्र जादौन
Date posted: 22 November 2021
नोएडा: आम आदमी पार्टी नोएडा महानगर उपाध्यक्ष हैप्पी अवाना ने नोएडा सेक्टर 93 के गेझा गांव में एक सभा का आयोजन किया।यहाँ पर पार्टी के गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कृषि कानून मोदी जी ने वापस लेने की घोषणा की है इसका सबसे पहले आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने विरोध किया था और आज सत्य की जीत हुई,किसानों की जीत हुई।
मोदी की अहंकारी सरकार की हार हुई।जादौन ने आगे कहा कि 700 से ज्यादा किसानों ने जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राण गवां दिए उन सभी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।नोएडा प्रभारी/प्रत्याशी पंकज अवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया है वैसे ही सभी कार्य यानी दिल्ली मॉडल को पूर्णतया उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही तुरंत लागू किया जाएगा।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र भूडा, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति व उपाध्यक्ष विपुल जोहरी , पवन भूडा , सोनू अवाना , नितिन प्रधान संदीप अवाना ,रोहित अवाना ,विक्की अवाना , बिट्टू अवाना , नीरज गुज्जर , अनिल पाल रवि सोनू लोहिया जी के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया और घर घर जा कर आम आदमी पार्टीपार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments