मार्क्सवादी ने झुग्गियों को उजाड़ने के खिलाफ एवं पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन की
Date posted: 7 July 2021
नोएडा: सेक्टर 62 नोएडा में वर्षों वर्षों से बसी झुग्गी बस्ती को नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 5 के अधिकारियों व अतिक्रमण दस्ते द्वारा अचानक दिनांक 29-06- 2021 को तोड़फोड़ कर उनका सामान नष्ट कर/ जप्त कर 50 से अधिक परिवारों को बेघर कर दिए जाने के खिलाफ बुधवार 07 जुलाई 2021 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले पार्टी नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भरत डेंजर, विनोद कुमार, पूनम देवी, राम सागर आदि के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी संजय सिंह ने लिया और समस्याओं के समाधान करवाने का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए सीपीआईएम नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों की मदद करने के बजाय प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा झुग्गी बस्ती में तोड़फोड़ कर सामान जप्त करना/ नष्ट कर उन्हें भयंकर गर्मी में सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया जाना पूर्णतया गलत है और संवैधानिक अधिकार व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश/ निर्देशों का खुला उल्लंघन है क्योंकि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीब लोगों को उजाड़ा नहीं जा सकता और केंद्र व प्रदेश सरकार भी जहां झुग्गी वहीं मकान की नीति पर कार्य कर रही है इस तरह देखा जाए तो प्राधिकरण की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट व सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना ही है।
ज्ञापन के माध्यम से सीपीआईएम पार्टी ने मांग किया है कि उपरोक्त झुग्गी बस्ती के नागरिकों को सरकार या प्राधिकरण द्वारा रहने कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराई जाती है तब तक इन गरीब लोगों को वहीं पर रहने दिया जाए और यदि किसी कारणवश जनहित में हटाना आवश्यक हो तो आसपास ही उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाए तथा झुग्गी वासियों के लिए पुनर्वास की नीति बनाकर निशुल्क मकान दिए जाएं। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं रुकी तो सभी झुग्गी वासियों को लामबंद कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Facebook Comments