महोबा में 13 जनवरी 2021 को वृहद रोजगार मेला का होगा आयोजन
Date posted: 11 January 2021

लखनऊ: प्रदेश के विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि जनपद महोबा में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 13 जनवरी 2021 को वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छतरपुर रोड महोबा में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में 8वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक, परास्नातक, आई.टी.आई, डिप्लोमा धारकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मेला में रोजगार के अवसर सुलभ कराये जा रहें है।
चौरसिया ने बताया कि महोबा के वृहद रोजगार मेला में आठवीं पास रिटेल हेल्थ केयर, ट्रेनी ऑपरेटर, सेल्स ट्रेनी, सिक्योरिटी गार्ड, ब्लॉक ऑफिसर, सुपरवाइजर, कार्यालय अस्सिटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कार्य क्षेत्र में रोजगार दिया जायेगा। इन कार्य क्षेत्र में 2500 रिक्तियों को 20 नियोजकों के द्वारा योग्यता के अनुसार भरा जायेगा।
Facebook Comments