दलित पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमले के खिलाफ अनुसूचित मोर्चा का प्रचंड प्रदर्शन
Date posted: 28 March 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल द्वारा आज सराय काले खॉ में हुए एक हिंदू दलित लड़के के परिवार पर जानलेवा हमला करने और बार-बार सताए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालिसा का पाठ भी किया गया। इस प्रदर्शन में अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री किशोर कुमार और कर्मवीर चंदेल, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों सहित प्रदेश एवं जिला के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान भूपेन्द्र गोठवाल ने कहा कि हिंदू दलित पीड़ित परिवार पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। गत 21 मार्च को सराय काले खां गांव के एक हिंदू दलित परिवार पर मुस्लिम परिवार वालों ने दंगाईयों के साथ मिल कर जानलेवा हमला करवाया और हिंसा का खुला तांडव किया। इसी के विरोध में आज अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सराय काले खां वाल्मीकि मंदिर पर इकट्ठा होकर प्रचंड प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन में वाल्मीकि मंदिर के प्रधान, गुर्जर समाज के प्रधान एवं समविचार परिवार के लोगो ने शामिल होकर हिंदू एकता का पूरा परिचय दिया।
Facebook Comments