माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने किया झुग्गियों में राशन वितरण

नोएडा: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट के सहयोग से जिम्स हॉस्पिटल के पास में बनी हुई झुग्गियों में राशन का वितरण किया गया।उज्जवल भविष्य ट्रस्ट की अध्यक्ष सीमा सिंह और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर के द्वारा 80 परिवारों को एक महीने भर का राशन आटा,चीनी, तेल आदि का वितरण किया।आपको बता दे माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा यहां पर रहने वाले लोगों की उचित शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था करवाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

रेखा गुर्जर ने बताया कि हमारे द्वारा झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को लिए उचित शिक्षा व खेल के क्षेत्र में होनहार खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने का निरंतर कार्य किया है।भविष्य में भी ये कार्य निरंतर चलते रहेंगें।सीमा सिंह ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी को निरंतर हाथ धोने और मास्क पहनना चाहिए।लोगों को जागरुख करने के लिए ट्रस्ट द्वारा हर महीने मास्क का वितरण किया जाता है।दोनों ट्रस्ट मिल कर राशन वितरण, शिक्षा और खेल के प्रति बच्चों को जागरुख करने का कार्य किया जा रहा है।वही दसरी तरफ यहां रह रही महिलाओं को महिलाओं से संबंधित इनकी काउंसलिंग भी की जाती है जिससे यह समाज में इन परिस्थितियों से बाहर निकल सकें।

Facebook Comments