हार की आशंका से घबराईं मायावती, हताशा में दे रहीं ऐसे बयान : रक्षा मंत्री

नई दिल्ली:  अलवर गैंगरेप मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की पीएम पर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहन मायावती हमारी चिंता न करें, बिल्कुल आश्वस्त रहें। हमारी पार्टी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। हमारे बीच अच्छे और मजबूत औपचारिक संबंध हैं।

सीतारमण ने कहा कि मायावती के मुंह से प्रधानमंत्री, उनकी निजी जिंदगी और भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं के बारे में इतनी बुरी बातें सुनना बिल्कुल निराशाजनक है। शायद हार की आशंका से मायावती घबरा गई हैं इसलिये हताशा में ऐसे बयान दे रही हैं।

रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि विवाहित महिलाएं घबराती हैं कि कहीं मोदी खुद की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग न करवा दे।

उन्होंने सोमवार को अपनी गोरखपुर की रैली में भी नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि मोदी को ध्यान में रख कर चलना चाहिए कि उन्हें सभी विपक्षी दल गाली क्यों दे रहे हैं।

Facebook Comments