मायावती का पलटवार, कहा : गैंगरेप केस पर डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे मोदी

लखनऊ:  लोकसभा चुनाव 2019 के 6 चरणों के लिए वोट डल चुके हैं। इस दौरान सभी दलों के नेताओं को एक-दूसरे पर जमकर हमला करते हुए देखा गया। कभी किसी ने उंगली उठाई तो कभी कोई कुछ भी बोल गया। अब अंतिम चरण की 59 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा और फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

इसी क्रम में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे तो ये भी मालूम चला है कि भाजपा में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को मोदी के नजदीक जाते देखकर, ये सोचकर भी काफी ज्यादा घबराती रहती है कि कहीं ये मोदी अपने औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे।

मायावती ने कहा कि मोदी अलवर में हुए गैंगरेप मामले पर चुप थे। वे इस पर डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इसका फायदा हो। यह बेहद शर्मनाक है। जब वे राजनीतिक फायदे के लिए अपनी पत्नी को छोड़ चुके हैं तब दूसरे की पत्नी और बहन की इज्जत कैसे कर सकते है?

Facebook Comments