मधेपुरा मेडिकल काॅलेज में भी अब शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः मंगल पांडेय
Date posted: 3 November 2020
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) द्वारा जननाकय कर्पूरी ठाकुर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, मधेपुरा में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए मान्यता देने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कमीशन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कमीशन से मान्यता मिलने के बाद मधेपुरा में जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होगी, वहीं अब हर साल इस संस्थान से एक सौ डाॅक्टर भी तैयार होंगे। यह राज्य का 17 वां मेडिकल काॅलेज होगा, जहां एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। इससे न सिर्फ स्थानीय स्तर पर डाॅक्टर बनने वाले युवाओं को नामांकन में आसानी होगी बल्कि, कोसी क्षेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी मजबूत होगा।
पिछले 15 वर्षों में एनडीए सरकार के प्रयास से मेडिकल काॅलेजों की संख्या 9 से बढ़कर अब 17 हो गई है। अगले 5 वर्षों में और 11 मेडिकल काॅलेज खुल जाएंगे, जिसके निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रकार 5 वर्षों के बाद कुल 28 मेडिकल काॅलेज राज्य में हो जाएंगे। इससे जहां राज्य की स्वास्थ्य सेवा बेहतर और सुदृढ़ होगी, वहीं दूसरी ओर नर्सिंग की भी पढ़ाई से स्वास्थ्य सेवाओं मे गुणात्मक सुधार होगा। इन नये मेडिकल काॅलेजों के खुलने से राज्य के आर्थिक स्थिति में भी लाभ होगा और रोजगार सृजण के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रोजगार और व्यवसाय के नये अवसर सृजित होंगे। इन मेडिकल काॅलेजों के चालू हो जाने से बिहार के छात्रों की कम पैसे मंे डाॅक्टर बनने की इच्छा भी पूरी होगी।
Facebook Comments