किसान आंदोलन सुलझाने को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हुई बैठक
Date posted: 30 November 2020

नई दिल्ली: दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन को सुलझाने के लिए भाजपा संगठन और सरकार की ओर से कोशिशें तेज हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बेहद अहम बैठक हुई है। हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचते ही गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में शामिल हुए। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में मौजूद रहे । गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से बुराड़ी के निरंकारी मैदान में शिफ्ट होने की अपील की थी।
उन्होंने कहा था कि बुराड़ी में निर्धारित मैदान में शिफ्ट होने के अगले ही दिन सरकार बातचीत करेगी। गृह सचिव ने किसान नेताओं को पत्र भी भेजकर यह ऑफर दिया था। लेकिन किसान संगठनों ने रविवार को बुराड़ी ग्राउंड में एकत्र होने की सरकार की अपील ठुकरा दी थी। किसानों का कहना है कि बातचीत के लिए उन्हें किसी तरह की शर्त मंजूर नहीं है।
Facebook Comments