युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया के सदस्यों ने किया पौधारोपण

नोएडा।समाजिक कार्यों में तत्पर रहने वाली युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया ने आरडब्ल्यूए सैक्टर-71 के साथ मिलकर सैक्टर के ए -ब्लॉक,  के मैन पार्क मैं फलदार वृक्षों का प्लांटेशन किया। जिसके अंतर्गत (चीकू,चकोतरा, अनार एवम चांदनी) के पौधो को रोपित किया गया। अरूण कुमार (अध्यक्ष) आरडब्ल्यूए एवम (संस्थापक) युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया ने कहा कि अपनी प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधो को रोपित करना एवम उनका देखभाल करना अत्यन्त आवश्यक है।आज विकास के नाम पर निरन्तर पौधो को काटा जा रहा है।

परिणाम आज संसार ग्लोबल वार्मिंग जैसी भयानक आपदाओं से गुजर रहा है इसलिए आज प्रकृति की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने अत्यन्त आवश्यक है। पौधो की कटाई की वजह से वर्षा भी समय पर नहीं हो पा रही हैं जिससे पानी का स्तर लगातर गिरता जा रहा है। प्रकृति के संतुलन के लिए पोधै लगाना अत्यन्त आवश्यक है। आज के पौधारोपण कार्य में ए के शर्मा जी (संथापक)आरडब्ल्यूए , रजनीश चौहान (जनरल सेक्रेटरी),अतुल सक्सेना (सेक्रेटरी), बृजराज पटेल (कोषाध्यक्ष)आरडब्ल्यूए & मेम्बर्स युग धारा फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया।इसके अलावा श्रीमती विमला कुमारी (एडवाइजर), पोद्दार साहब , श्रीमती राज शर्मा जी, श्रीमती संगीता शर्मा , श्रीमती पूनम सुध एवम् सौरव  ने इस अति महत्त्व पुर्ण कार्य क्रम मैं भाग लिया।

Facebook Comments