राष्ट्रीय महिला आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा

नोएडा:  निर्भया काण्ड की 9वी बरसी पर कर्नाटक विधानसभा में विधायक के आर रमेश कुमार द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी से आक्रोशित  सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय गौतमबुद्धनगर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत को राष्ट्रीय महिला आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान नोएडा प्रभारी रेणुबाला शर्मा ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही महिलाओं को लेकर ऐसी बेहूदा सोच रखेंगे तो फिर देश में महिलाओं की सुरक्षा की बात करना बेमानी है।

कर्नाटक विधायक के निंदनीय एवं अशोभनीय बयान पर विधानसभा स्पीकर सहित सदन में उपस्थित अन्य विधायकों के टिप्पणी पर लगाये गए ठहाकों से महिलाओं के सम्मान को चोट पहुंची है जिसकी महिला उन्नति संस्था कड़ी भर्त्सना करती है। वहीं जिलाध्यक्ष रेनू त्यागी ने बताया कि ज्ञापन में राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले को संज्ञान में लेकर सम्बंधित विधायको के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उनकी विधायकी खत्म किये जाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में महिला सम्मान को लेकर अन्य कोई जनप्रतिनिधि इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने से बचे। ज्ञापन के दौरान संस्थापक डा राहुल वर्मा, मनोज झा, रणवीर चौधरी, डा ओमवीर बघेल, माधुरी चौहान, इंदु यादव, मीना देवी, वंदना शर्मा, कोमल और सारिका गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments