कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में मिडिल स्कूल 15 अप्रैल तक बंद

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन 15 अप्रैल तक नहीं हेागा। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है।

Facebook Comments