मिशन निदेशक पंचायतीराज मुख्यालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना की
Date posted: 16 September 2021

लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मिशन निदेशक राज कुमार ने आज पंचायतीराज मुख्यालय से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2021 तक हर्षोल्लास के साथ समस्त जनपदों में मनाया जायेगा। जिसमें स्वच्छता की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले चैम्पियन्स को पुरस्कृत करने, ग्राम प्रधानो से संवाद स्थापित करने, श्रमदान करने, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, स्वच्छता जागृति यात्रा, कम्पोस्ट गड्ढों का निर्माण, प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण, घर-घर कचरा कलेक्शन का कार्य महोत्सव की अवधि में वृहद स्तर पर किया जायेगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योगेन्द्र कटियार ने बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में 05 सामुदायिक एवं 10 व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढों के निर्माण के साथ-साथ क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत एवं नवसृजित परिवारों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के स्टेट कन्सल्टेंट संजय सिंह चौहान ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के दौरान गांव में वाल पेन्टिंग एवं लेखन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर राज्य स्तर पर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर जितेन्द्र प्रताप सिंह, मो. तारिक, ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, माहिम कुमार, सुशील पाण्डेय, तुहिना राय के साथ-साथ आगा खान फाउन्डेशन के विवेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments