विधायक पंकज सिंह ने की युवती, गर्भवती महिला की मदद
Date posted: 28 March 2020

नोएडा: कोरोना वायरस के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल है, ऐसे में विधायक पंकज सिंह ने अपने ऑफिस को हाई अलर्ट पर रखा है , शहर में यह अफवाह फ़ैल गई थी के सिटी सेण्टर से कुछ बसें बरेली जा रही हैं , ऐसे में एक परिवार जिसमें एक गर्भवती महिला ,एक बुज़ुर्ग आदि भंगेल से वहां पहुंचे , इनके आलावा भंगेल से ही एक युवती अकेली ही शाम के समय वहां पहुंची और किसी प्रकार की बस का साधन न होने से वह लोग वहां फंस गए , इस दौरान गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ गई , ऐसे में और रात हो जाने के कारण और युवती के अकेले रहने के कारण इनका वापस जाना भी मुश्किल हो गया था।
इसी समय नोवरा के मोरना अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार अपनी टीम सहित वहां पहुंचे , समस्या गंभीर होने के कारण उन्होंने नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर से दूरभाष पर विस्तार से समस्या बताई , इसके बाद तोमर ने तुरंत विधायक के ऑफिस इंचार्ज विनोद जोशी से इस सम्बंधित बात पहुंचे , जिन्होंने एसीपी ज़ोन एक से तुरंत दर्खाश्त की के वह उन महिलाओं को तुरंत पुलिस की गाडी से वापस भंगेल पहुचाएं।इसके बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आई और महिलाओं को भंगेल छोड़कर आई , इसके आलावा उन महिलाओं को बरेली पहुंचाने सटीक जानकारी देने की भी बात पंकज सिंह जी के ऑफिस द्वारा की गई ,ऐसे समय में आम जनता के काम आने के लिए उन महिलाओं ने और नोवरा ने विधायक का आभार जताया।
Facebook Comments