मोदी 2.0 में बिहार में फैलेगी विकास की नयी क्रांति: राजीव रंजन

पटना:  लोकसभा चुनावों में बिहार में एनडीए गठबंधन को मिली अभूतपूर्व जीत का श्रेय नमो-नीतीश के नेतृत्व और विकास कार्यों को देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक जीत में बिहार ने भी काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है,

जिसके कारण राज्य की 40 सीटों पर हुए मतदान में पहली बार अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए एनडीए गठबंधन ने 39 सीटों पर अपना परचम लहराया है, जबकि बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार का खाता तक नही खुल पाया. दरअसल नमो-नीतीश की छवि के आगे विपक्ष के सभी समीकरण ध्वस्त हो गए. इसीलिए इन चुनावों में न तो उनकी गाली चलीना तथाकथित महागठबंधन कोई कमाल कर पाया और ना ही उनका जात-पात का खेल चल पाया. साफ़ है कि बिहार की जनता विकास की राह पकड़ चुकी है.”

रंजन ने आगे कहा “ बिहार में एनडीए सरकार ने जनता की भलाई और विकास के लिए जो अथक परिश्रम किया है, जनता ने उसे देखा, समझा और स्वीकारा है. इसीलिए इन चुनावों में जनता ने विपक्ष द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार को सिरे से ख़ारिज कर दिया. जनता जानती है कि अगर बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में कोई ले जा सकता है तो वह नमो-नीतीश सरीखे नेता ही है. अब मोदी 2.0 में तो बिहार के विकास में नयी क्रांति आने वाली है. मेट्रो परियोजना और स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं से बिहार की सूरत बदलने वाली है. आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के लाभ का दायरा और बढाया जाएगा. दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के लिए चलायी जा रही विकासपरक परियोजनाओं की गति और तेज होगी. बिहार 100% स्वच्छता कवरेज और बिजली सुविधा वाले राज्यों की श्रेणी में शुमार होने वाला है. बिहार की जनता जानती है कि यह सब नमो-नीतीश के राज में ही मुमकिन है, एनडीए को मिला ऐतिहासिक जनादेश लोगों की इस भावना को और स्पष्ट करता है.”

Facebook Comments