मोदी कैबिनेट ने लिए तीन बड़े फैसले, मॉरीशस के साथ हुआ ट्रेड एग्रीमेंट

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें मॉरीशस के साथ महत्वपूर्ण ट्रेड अग्रीमेंट भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर और स्मृति ईरानी ने कैबिनेट के फैसलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि भारत और मारीशस के बीच कम्प्रेहैन्सिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड पार्टनरशिप एग्रीमेंट हुआ है। किसी अफ्रीकी देश के साथ यह पहला ट्रेड एग्रीमेंट है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

Facebook Comments