प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को दिये सौगात: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 14 August 2021
बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति व भाजपा नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति कार्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रक्षाबंधन अवसर के पहले महिला उद्यमियों के लिए 1625 करोड़ की राशि जारी कर सौगात दी। पीएम मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला एवं स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों से बातचीत की और देश को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने महिला उद्यमियों को कहा कि आप उद्यमशीलता का दायरा बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में ,आर्थिक भागीदारी के लिए ,आज बड़ी भूमिका निभा रही है। आर्थिक उन्नति, पानी, घर की सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण ,टीकाकरण, के लिए सरकार पूरी संवेदनशील है। भारत के बने खिलौने को विश्व बाजार में प्रोत्साहन कर उतारा जा रहा है। इसमें सरकार की अहम भूमिका है। एस एच जी ग्रुप का गठन कर बहनों द्वारा आत्म निर्भर भारत को मजबूती प्रदान की जा रही है।आप बहने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद कराने में पहल करें। जागरूकता लाएं। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए, धरती माता के लिए हानिकारक है। कुल मिलाकर के मोदी जी ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को सौगात दिया।फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हो, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। कोरोना काल में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने खूब सहायता समूहों के माध्यम से की है। सखी समूह का योगदान अतुलनीय रहा है। देश की करोड़ों महिलाओं का खाता बैंकों में खुला। जनधन योजना का लाभ मिला।देश की आधी आवादी आत्मनिर्भर तो देश जल्द होगा आत्मनिर्भर ।
Facebook Comments