मोदी सरकार के पांच फैसलों ने देश में बदल दिया राजनीति का मतलब: राजीव रंजन
Date posted: 10 January 2019
पटना, जनवरी 9, 2019: आम जनता की सेवा में केंद्र सरकार को पूरी तरह समर्पित बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने “ प्रधानमन्त्री जी के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को चरितार्थ करते हुए अपने फैसलों से मौजूदा सरकार ने विगत चार वर्षों में देश की राजनीति की दशा और दिशा दोनों को बदल कर रख दिया है. याद करें तो इस सरकार के पहले लोगों का सरकार और व्यवस्था से भरोसा लगभग उठ सा गया था, सब को लगने लगा था कि कोई भी सरकार आए जनता की स्थिति में कोई बदलाव नही होने वाला. लेकिन मौजूदा सरकार ने अपनी नीतियों और फैसलों से महज चार वर्षों में ही पूरी स्थितियों को पलट कर रख दिया है. सरकार ने देश के हर वर्ग के विकास के लिए 130 योजनाएं चलायी जिसने देश और समाज में अभूतपूर्व बदलाव ला दिया, यही वजह है कि आज भारत दुनिया की छठी आर्थिक महाशक्ति बन चुका है. इस दरम्यान पांच ऐसे प्रमुख फैसले हुए हैं, जिन्होंने देश की समाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में एक क्रांति सी ला दी है. पहला सामान्य वर्ग के गरीबों को कल मिला 10% का आरक्षण है, याद करें तो अभी तक इस मसले पर अन्य दलों ने बयानों से अलावे कभी कुछ ठोस करने की जरूरत नही समझी, लेकिन वर्तमान सरकार ने वक्त की जरूरत को समझते हुए इसपर न केवल त्वरित निर्णय लिया बल्कि इसे लोकसभा से पास भी करवा दिया. दूसरा निर्णय नोटबंदी रहा जिससे देश में वर्षों से जड़ जमाए काले धन की समानांतर अर्थव्यवस्था ध्वस्त हुई, बल्कि इससे देश में टैक्स कलेक्शन, कैशलेस इकोनॉमी और डिजिटलाइजेशन को काफी बढ़ावा मिला. तीसरा प्रमुख निर्णय जीएसटी आज भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रहा है. एक बड़े आर्थिक सुधार के लिए गए इस फैसले से महंगाई से राहत मिलने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है. चौथा बड़ा निर्णय 50 करोड़ लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत है, जिसने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांति सी ला दी है. शुरू होने के 100 दिनों के भीतर ही इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क इलाज हो चुका है. सरकार का पांचवा निर्णय स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने और महिलाओं को चूल्हे के दमघोंटू धुएं से मुक्ति दिलाने वाली उज्ज्वला योजना है. इस योजना के तहत 6 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. हकीकत में भारत के जन-जन के हित को ध्यान में रख लिए गये इन फैसलों से मोदी सरकार ने अपने मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ को सही मायने में चरितार्थ किया है
Facebook Comments