मोदी राज में लगातार सशक्त हो रही है सेना,2700 करोड़ की एक और रक्षा खरीद को मिली मंजूरी:राजीव रंजन
Date posted: 6 March 2019
पटना, मार्च 6, 2019: भारतीय सेना को ताकतवर बनाने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे क़दमों के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक ने कहा “ सत्ता में आने के अपने पहले दिन से मोदी सरकार भारतीय सेना के सशक्तिकरण में मिशन मोड में कार्यरत रही है. सरकार की प्रतिबद्धता से बीते पांच वर्षों में सेना को वह सब साजो-सामान मुहैया कराए गए जिनके लिए सेना दशकों से मांग करती रही थी. भारतीय सेना को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला करते हुए केंद्र सरकार ने 2700 करोड़ रुपए की एक और रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है. इस खरीद के तहत भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद के लिए मंजूरी दी गई है, जिसका इस्तेमाल प्रशिक्षु महिला अधिकारियों समेत अधिकारी कैडेट को बुनियादी समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 73,000 असॉल्ट राइफलों की खरीद को मंजूरी दी थी. इन राइफलों का इस्तेमाल चीन से लगती3,600 किमी लंबी सीमा पर तैनात जवान करेंगे. भारत ने रूस के साथ 3000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद का सौदा भी किया है, जिससे भारत की सामरिक शक्ति काफी बढ़ जाएगी. वहीं सीमाओं की सुरक्षा के लिए अक्टूबर 2018 में रूस और भारत के बीच अत्याधुनिक S-400 डील पर समझौता हो चुका है. करीब 39 हज़ार करोड़ रूपए की इस डील में भारत रूस से पांच S-400 एयर डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीद रहा है, जो 2020 तक मिल जाएगा. बताते चलें कि इस अतिमहत्वपूर्ण समझौते की खिलाफ़त अमेरिका अंतिम समय तक करते रहा था, लेकिन उसके बावजूद प्रधानमन्त्री जी देश हित को ऊपर रखते हुए अमेरिका की चौधराहट को दरकिनारकर इस समझौते को मूर्त रूप दिया है. इस डिफेंस सिस्टम से भारत की तरफ आने वाली मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया जा सकेगा. सरकार के इसी समर्थन और मजबूत इरादों की वजह से आज भारतीय सेना का मनोबल पहले की अपेक्षा काफी बढ़ चुकी है, जिसकी बानगी आज पाकिस्तान झेल रहा है.”
Facebook Comments