बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा करना सरकार का नैतिक दायित्व: डॉ दिनेश शर्मा
Date posted: 25 March 2021

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विगत 04 वर्षों में पुलिस व्यवस्था की छवि सकारात्मक बदलाव हुआ है। पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्य बहुत ही सराहनीय है। लोगों के मन से पुलिस के प्रति नकारात्मक भाव समाप्त हो रहा है। आज की पुलिस मित्र पुलिस के रूप में कार्य कर रही है।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज यहां लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज हजरतगंज में उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (अप्सा) द्वारा आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी० के० ठाकुर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) लखनऊ नवीन अरोड़ा सहित पुलिस विभाग 13 कर्मियों तथा लखनऊ के शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं साहित्य और समाज सुधार से जुड़े 10 लोगों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर पुलिस बुक बैंक (ज्ञान गंगा) का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। पुलिस बुक बैंक (ज्ञान गंगा) से छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार स्कूल, कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडी पुस्तकें निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुलिस बुक बैंक (ज्ञान गंगा) तथा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा द्वारा निर्धन, बेसहारा, गरीब एवं जरूरतमंद वृद्धों, युवा, बच्चों एवं महिलाओं हेतु लोगों के सहयोग से निशुल्क कंबल एवं कपड़े उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए पुलिस वस्त्र सेवा केंद्र के संबंध में दी गई प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस एव अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने आगे बढ़कर सराहनीय कार्य किया। पुलिस का रोल हर क्षेत्र में अहम है। नकल विहीन परीक्षा संपादित करने में पुलिस ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डा शर्मा ने कहा कि बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाए जाने की दिशा में सरकार लगातार गुणात्मक कार्य कर रही है। सरकार ने पठन पाठन की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा समय पर ही संपादित करायी जाएगी और सत्र को भी नियमित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा करना सरकार का नैतिक दायित्व है। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन (अप्सा) से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इस वर्ष भी विद्यार्थियों के मासिक शुल्क नहीं बढ़ाए जाने की अपील भी की।
सम्मान समारोह के अवसर पर एमएलसी अवनीश सिंह, पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ से नवीन अरोड़ा, उत्तर प्रदेश अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सिटी मोंटसरी स्कूल के फाउंडर डॉ जगदीश जी, ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या आश्रिता दास, राजीव तुली डॉक्टर जावेद आलम खान रीता खन्ना बृजेंद्र सिंह एवम् कई जिलों के स्कूलों के संचालक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Facebook Comments