देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले, 2427 की मौत
Date posted: 7 June 2021

नई दिल्ली: भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार से 13,824 कम है। यह 5 अप्रैल के बाद से अब तक हुई सबसे कम वृद्धि है, जब महज एक दिन में 96,982 मामलों की वृद्धि देखी गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि के दौरान 2,427 और लोगों ने महामारी के कारण अपना दम तोड़ दिया। रविवार (6 जून) को भारत में 1,14,460 मामले दर्ज किए गए थे, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम वृद्धि है।
भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या अब 2,89,09,975 है, जिसमें 14,01,609 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,49,186 मौतें हुई हैं।
Facebook Comments